💜भारतीय लोकसंस्कृति का अनोखा नजारा💜
💜एक ऐसा भी ट्रिप एक पन्थ दो काज 💜
उत्तराखण्ड राज्य के बागेश्वर जिले का कांडा तहसील का कुमाऊँ मंडल
अदभुत
माँ भद्रकाली, मन्दिर उत्तराखण्ड राज्य के बागेश्वर जिले कांडा तहसील के अतर्गत आता है।
मां भद्रकाली शक्ति स्थल-1086 साल पुराना है मां वैष्णव रूप में पूजा जाता है
मंदिर के नीचे स्थित हजारों साल पुरानी गुफा है शोध का विषय
बागेश्वर से तीस किमी की दूरी पर कांडा क्षेत्र में घने जंगलों के बीच मां भद्रकाली का प्राचीन मंदिर है। मंदिर में स्थित शिलापट से पता चलता है कि मंदिर एक हजार साल से भी अधिक पुराना है।
यहां पर पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। प्राय: मां जगदम्बा के मंदिर तथा शक्ति स्थल पहाड़ी शिखरों पर ही स्थित हैं लेकिन यह मंदिर अन्य शक्ति स्थलों के विपरीत चारों ओर शिखरों के बीच घाटी में स्थित है।
इसके चारों ओर की पहाडिय़ों पर धौलीनाग, फेणीनाग, बेरीनाग, वाशुकीनाग देवता के मंदिर स्थापित हैं। इस मंदिर के नीचे से भद्रा नदी बहती है।नदी का प्रवाह पथ 300 मीटर में भूमिगत है। जिससे मंदिर के नीचे एक प्राकृतिक गुफा बनी है जो कि हजारों साल पुरानी है। गुफा के अंदर चट्टान पर अलग-अलग कलाकृतियां बनी हुई हैं। गुफा शोधकर्ताओं के लिए शोध का विषय है। गुफा में स्थित कुंड में श्रद्धालु स्नान करते हैं। माना जाता है
कि इस कुंड में स्नान करने से दैवीय तथा भौतिकीय बाधाओं से छुटकारा मिलता है। इसी स्थान पर मां के चरणों की पूजा की जाती है। इसी के साथ शिव तथा शक्ति का सम्मिलित रूप एक-दूसरे के आधार रूप में हैं।