Monday, September 11, 2017

मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार सरिता

✽महाराजा श्री अजमीढ़ जी✽



✽मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आदिपुरुष श्री अजमीढ़ जी महाराज✽

राजस्थान के प्रसिद्ध शहर अजमेर,बसाकर मेवाड़ की नींव रखने वाले महाराज अजमीढ़ जी, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष,ऐसा कहा जाता है कि महाराज अजमीढ़, ब्रम्हा द्वारा उत्पन्न अत्री की 28वीं पीढ़ी में त्रेता युग में जन्मे थे। वे मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम के समकालीन ही नहीं बल्कि उनके परम मित्र भी थे।  महाराजा अजमीढ़ जी के पिता श्री हस्ति थे, जिन्होंने महाभारत काल में वर्ण‍ित हस्तिनापुर नगर को बसाया था।   प्राचीन समय में हस्तिनापुर न केवल तीर्थ स्थल, बल्कि देश का प्रमुख राजनैतिक एव सामाजिक केंद्र रहा। कालांतर में हस्तिनापुर कौरवों की राजधानी रहा जिसके लिए प्रसिध्य कुरुक्षेत्र युद्ध हुआ। ऐसा कहा जाता है कि महाराजा अजमीढ़ देव जी धर्म-कर्म में विश्वास रखते थे, और उन्हें खिलौने तथा आभूषण बनाने का बेहद शौक था। अपने इसी शौक के चलते वे अनेक प्रकार के खिलौने, बर्तन और आभूषण बनाकर उन्हें अपने प्रियजनों को भेंट किया करते थे। उनके इसी शौक को उनके वंशजों ने आगे बढ़ाकर व्यवसाय के रूप में अपना लिया। तभी से वे स्वर्णकार के रूप में जाने गए और आज तक आभूषण बनाने का यह व्यवसाय उनके वंशजों द्वारा जारी है। अजमीढ़ देव जी एक महान क्षत्रिय पराक्रमी राजा  थे। शरद पूर्णिमा (आश्विन शुक्ला १५) के दिन, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा आदि पुरुष  महाराज अजमीढ़जी की जयंती मनाई जाती है। 

5 comments:

Unknown said...

मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के मछलिया गोत्र की कुलदेवी क्लासी के विषय मे कृपया पूर्ण जानकारी देने का कष्ट करें।
9837185579 या 8273332928 या rajeev15881@rediffmail.com

सुनील सोनी said...

कृपया गामेचा स्वर्णकार की उत्तपति एवं मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार दोनों में भिन्नता क्या हे
कृपया बतलाये 9414352354 सुनील सोनी
बांसवाड़ा राजस्थान

सुनील सोनी said...

कृपया गामेचा स्वर्णकार की उत्तपति एवं मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार दोनों में भिन्नता क्या हे
कृपया बतलाये 9414352354 सुनील सोनी
बांसवाड़ा राजस्थान

Lal Krishan said...

किर्पया अगर कोई भाई जंबुवाल या गादड़
या जम्बुक गोत्र के उदगम स्थान यानी वर्तमान
में राजस्थान में ये गोत्र अगर कहीं है तो आप
मुझे 8901164064 पर सूचित करें। आपकी
बहुत मेहरबानी होगी।

balidynhaagenson said...

Titanium Athletics
‎Titanic Athletics · ‎Titanic Athletics titanium necklace · ‎Titanics titanium earrings for sensitive ears Golf titanium grinder · babyliss pro nano titanium straightener ‎Titanic Golf trekz titanium · ‎Titanics Golf